ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। तिलहर पुलिस को 6 मई को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब उसने पुराने मामले में वांछित चल रहे वारण्टी राकेश पुत्र मलखान निवासी ग्राम अजीजपुर, थाना तिलहर को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई।
अभियान की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा की जा रही थी तथा क्षेत्राधिकारी तिलहर श्रीमती ज्योति यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार द्वारा पुलिस टीमें गठित की गई थीं। इन्हीं टीमों में से एक ने सुबह लगभग 11:15 बजे ग्राम अजीजपुर में छापेमारी कर राकेश को उसके घर से गिरफ्तार किया।
राकेश पर थाना तिलहर में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 502/09 में धारा 147, 323, 352, 504, 506 भादंवि के तहत केस दर्ज था, जिसमें कोर्ट द्वारा वारण्ट निर्गत किया गया था।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक विनीत कुमार और हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार शामिल थे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। यह कार्रवाई जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
0 Comments