रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश
थाना माल प्रभारी निरीक्षक नवाब अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी।
चोरी की गई सात मोटरसाइकिलों के साथ दो शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार।
गिरफ्तार आरोपी वारिश पुत्र रहीश निवासी सहिजना और उसका नाबालिग साथी।
चोरी की गई गाड़ियां सैनिक फार्म अटारी के जंगल में छुपाकर रखी गई थीं।
आरोपी मोटरसाइकिलें बेचने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने पहले ही दबोच लिया।
चोरों ने करीब 10 दिन पहले माल फलमंडी क्षेत्र से भी चुराई थी एक मोटरसाइकिल।
गाड़ी चोरी के बाद आरोपी हटाते थे नंबर प्लेट, जिससे पहचान न हो सके।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान धर दबोचा, बरामद की गईं 6 स्प्लेंडर और 1 पैशन प्रो मोटरसाइकिल।
थाना माल क्षेत्र में बढ़ रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं के चलते पुलिस लगातार सक्रिय थी। इसी कड़ी में थाना प्रभारी नवाब अहमद के नेतृत्व में गठित टीम ने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान दो युवकों को रोका गया, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं। कड़ाई से पूछताछ में उन्होंने सात मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूल की।
गिरफ्तार आरोपियों में एक युवक वारिश पुत्र रहीश निवासी सहिजना बताया जा रहा है जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी चोरी के बाद मोटरसाइकिलों की नंबर प्लेट हटा देते थे और उन्हें जंगल में छिपाकर रखते थे। मौक़ा मिलते ही उन्हें बेचने की योजना थी।
पुलिस ने सैनिक फार्म अटारी के जंगल में दबिश देकर वहां से छह स्प्लेंडर और एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। इन वाहनों में से एक माल फलमंडी क्षेत्र से करीब 10 दिन पहले चोरी की गई थी।
चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मोहम्मद रोशन, उपनिरीक्षक हरिओम सिंह, उपनिरीक्षक राजाबाबू, आरक्षी आशीष, आरक्षी मोहम्मद दानिश व आरक्षी जसवीर सिंह शामिल रहे।
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
0 Comments