मनोरंजन डेस्क, मुंबई
बॉलीवुड में ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइज़ी को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। सुपरस्टार अक्षय कुमार ने मशहूर अभिनेता परेश रावल को 25 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा है। यह विवाद ‘हेरा फेरी-3’ फिल्म से जुड़ा हुआ है, जिससे परेश रावल अब हट चुके हैं।
परेश रावल की हेरा फेरी-3 से विदाई
‘हेरा फेरी’ सीरीज़ में परेश रावल ने बाबूराव गणपतराव आपटे का किरदार निभाया था, जो दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ। हालांकि, हाल ही में एक इंटरव्यू में परेश रावल ने कहा कि वह अब इस किरदार की छवि से बाहर निकलना चाहते हैं क्योंकि यह इमेज उनके करियर पर हावी हो चुकी है।
अक्षय कुमार बने निर्माता, खरीदे राइट्स
हेरा फेरी फ्रेंचाइज़ी के राइट्स पहले निर्माता साजिद नाडियाडवाला के पास थे, लेकिन अक्षय कुमार ने हाल ही में भारी कीमत चुकाकर इन राइट्स को खरीद लिया। वह अब ‘हेरा फेरी-3’ के निर्माता भी हैं और फिल्म को एक नए स्तर पर ले जाना चाहते हैं।
फीस को लेकर बढ़ा विवाद?
सूत्रों के मुताबिक, परेश रावल और अक्षय कुमार के बीच फीस को लेकर भी मतभेद सामने आए हैं। कहा जा रहा है कि परेश रावल अधिक फीस की मांग कर रहे थे, जबकि अक्षय कुमार इससे सहमत नहीं थे। इसी खींचतान के बीच परेश रावल ने फिल्म छोड़ दी और अब मामला कानूनी लड़ाई में बदल गया है।
हालांकि, पूरे विवाद की सच्चाई क्या है, यह केवल अक्षय कुमार और परेश रावल ही स्पष्ट कर सकते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है और फैन्स अब जानना चाहते हैं कि ‘हेरा फेरी-3’ में बाबूराव का किरदार कौन निभाएगा।
0 Comments