ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव
लखनऊ। सरोजनी नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अमौसी चौकी के पास उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब एक नशे में धुत युवक ने हूटर बजाते हुए सफारी कार से पुलिस को खुलेआम चुनौती दी। कार को रोकने की कोशिश कर रहे ऑन ड्यूटी दरोगा से युवक ने न सिर्फ अभद्रता की, बल्कि गिरेबान पकड़कर गालियां भी दीं।
सूत्रों के मुताबिक—
- सफारी कार में सवार युवक नशे में धुत था और हूटर बजाकर पुलिस को उकसा रहा था।
- अमौसी चौकी इंचार्ज द्वारा कार को रुकवाने की कोशिश की गई, जिस पर युवक भड़क गया।
- युवक ने चौकी इंचार्ज से हाथापाई कर दी और वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली।
- मौके पर मौजूद लोग भी घटना से स्तब्ध रह गए, युवक पुलिसकर्मियों को मां-बहन की गालियां देता रहा।
यह घटना तब सामने आई है जब प्रदेश सरकार अपराध पर लगाम कसने के लिए सख्त अभियान चला रही है। वहीं, दूसरी ओर ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियों के साथ खुलेआम दुर्व्यवहार और धमकियां यह सवाल खड़ा करती हैं कि ऐसे गुंडों के हौसले आखिर इतने बुलंद कैसे?
पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक के खिलाफ जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं स्थानीय लोगों ने इस तरह की घटनाओं को गंभीर बताते हुए प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।
यह मामला यह भी दर्शाता है कि कुछ नशे में चूर प्रभावशाली युवक कानून को ताक पर रखकर पुलिस की वर्दी को चुनौती देने से भी नहीं हिचकते। अब देखना होगा कि लखनऊ पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।
0 Comments