Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चोरी की वारदात का खुलासा: तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, जेवरात और मोबाइल बरामद

रामचंद्र मिशन पुलिस, एसओजी, स्वॉट और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में मिली बड़ी सफलता

ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर, 31 मई 2025: थाना रामचंद्र मिशन पुलिस ने एसओजी/स्वॉट टीम और सर्विलांस सेल के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी के एक मामले में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों के पास से तीन जोड़ी पायल (सफेद धातु), एक जोड़ी झुमका (पीली धातु) और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में की गई।

घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 14 मई 2025 को श्री मंगूलाल निवासी ग्राम चौढेरा, थाना रामचंद्र मिशन ने थाना पर तहरीर दी थी कि अज्ञात चोरों ने उनके घर से जेवरात और मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। इस पर थाना रामचंद्र मिशन में मु0अ0सं0 92/25 धारा 305(A) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।

गिरफ्तारी और बरामदगी
संयुक्त टीम ने दिनांक 30 मई 2025 को शाम 5:22 बजे, शाहजहांपुर-हरदोई हाईवे पर लालबाग चौराहे से 200 मीटर पहले से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। बरामद माल के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व विवरण:

  1. अजय पुत्र जागेश्वर, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम सुरजीपुर, थाना बेहटा गोकुल, जिला हरदोई
  2. जयप्रकाश पुत्र हरिहर, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम सुरजीपुर, थाना बेहटा गोकुल, जिला हरदोई
  3. घनश्याम पुत्र रामपाल, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम भदौना, थाना बेहटा गोकुल, जिला हरदोई

बरामदगी का विवरण:

  • एक मोबाइल फोन (VIVO कंपनी)
  • तीन जोड़ी पायल (सफेद धातु)
  • एक जोड़ी झुमका (पीली धातु)

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:

👉 अजय पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, चोरी और आबकारी अधिनियम सहित 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
👉 घनश्याम पर SC/ST एक्ट, जुआ अधिनियम और चोरी सहित 4 मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तारी करने वाली टीम:

  • प्रभारी निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र कुमार
  • उपनिरीक्षक श्री मनोज कुमार (सर्विलांस सेल)
  • उपनिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार
  • कांस्टेबल सुनील शर्मा (का0 2844)
  • पीआरडी जवान शिवकुमार गौतम

इस प्रभावी कार्रवाई से पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोह को बेनकाब किया है, जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। पुलिस द्वारा अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments