विशेष संवाददाता, लखनऊ
लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह दुस्साहसिक वारदात सर्वोदयनगर इलाके में रविवार शाम को उस समय हुई जब दबंग बदमाशों ने युवक मुर्सलीन को दौड़ाकर तीन गोलियां मारीं।
अहम तथ्य:
घटना के अनुसार, रविवार की शाम सर्वोदयनगर क्षेत्र में होटल के बाहर किसी बात को लेकर मुर्सलीन और आरोपियों के बीच कहासुनी हो गई थी। इसके बाद तीन लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर आरोपी दबंगों ने मौके पर पहुंचकर मुर्सलीन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में मुर्सलीन को तीन गोलियां लगीं, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू की और नामजद आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
0 Comments