ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ
लखनऊ के कृष्ण नगर थाना क्षेत्र में महिला से चेन लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से लूटी गई चेन भी बरामद कर ली गई है।
चेन लूट की वारदात लोकबंधु अस्पताल के पास हुई थी, जहां एक महिला से तेज रफ्तार बाइक पर आए युवक ने चेन झपट ली थी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद से पुलिस सतर्क हो गई थी और आरोपी की तलाश में जुट गई थी।
पुलिस ने 27 वर्षीय शुभम राजपूत को गिरफ्तार किया है, जो कृष्ण नगर थाना क्षेत्र का ही निवासी है। आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और चेन लूट की घटना को अकेले ही अंजाम दिया था।
पुलिस ने आरोपी के पास से महिला की सोने की चेन बरामद कर ली है, जिसे अब पीड़िता को सौंपने की प्रक्रिया जारी है। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और क्षेत्र में राहत का माहौल है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह गिरफ्तारी तकनीकी सहायता और सतर्क निगरानी की वजह से संभव हो पाई। अब पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि कहीं आरोपी किसी गिरोह से तो नहीं जुड़ा है।
0 Comments