भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन ने डाक बंगले में की पंचायत, सीएम को सौंपा चार सूत्रीय ज्ञापन
शाहजहांपुर, 01 मई 2025 ब्यूरो चीफ योगेंद्र सिंह यादव
भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन शाहजहांपुर की ओर से आज डाक बंगला परिसर में एक अहम किसान पंचायत आयोजित की गई, जिसमें चार सूत्रीय मांगों को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।
पंचायत की अध्यक्षता कर रहे यूनियन के जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों और हाईवे पर दोपहिया वाहनों की पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग अब वसूली अभियान बन गई है। हाल ही में निगोही क्षेत्र में एक महिला की दर्दनाक मौत पुलिस की लापरवाही से हुई, जिसमें बाइक सवार महिला को पुलिस ने डंडा मार दिया, जिससे वह ट्रक के नीचे आ गई। यूनियन ने दोषी पुलिसकर्मी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर, पीड़ित परिवार को ₹50 लाख मुआवजा देने की मांग की है।
महानगर अध्यक्ष वेदपाल सिंह आर्य ने जनसुनवाई पोर्टल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि “अधिकारी शिकायतों का फर्जी निस्तारण कर रहे हैं और शिकायतकर्ता से संपर्क किए बिना ही समाधान की रिपोर्ट लगा दी जाती है।” उन्होंने गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने की मांग की।
ब्लॉक अध्यक्ष निगोही जीशान खां ने जल जीवन मिशन के कार्यों को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि “गांवों में सड़कों और नालियों को तोड़ा गया लेकिन मरम्मत नहीं कराई जा रही, जिससे लोग कीचड़ और गंदगी से परेशान हैं।” उन्होंने मांग की कि जल जीवन मिशन के कार्य पूर्ण होने तक गांव के बाहर के चक मार्गों पर इंटरलॉकिंग व खड़ंजा कराया जाए।
ब्लॉक अध्यक्ष सिंधौली चंद्रपाल सिंह ने चीनी मिलों के दूषित पानी को नदियों में गिराए जाने पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि गिरगिचा मिल का पानी कैमुआ नाले में और बीसलपुर व बरखेड़ा मिलों का पानी कठिना नदी में डाला जा रहा है, जिससे जलचर और पशुओं की मौत हो रही है। उन्होंने मिलों को तत्काल पर्यावरणीय प्रबंधन के आदेश देने की मांग की।
पंचायत में उपस्थित प्रमुख लोग:
जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव, वेदपाल सिंह आर्य, चंद्रपाल सिंह, जीशान खान, राजवीर सिंह आर्य, जैसदेव, सत्यव्रत, रामस्वरूप सिंह, लल्ला सिंह, रामदीन समेत काफी संख्या में किसान शामिल रहे।
0 Comments