शाहजहांपुर के अजीजगंज, अब्दुल्लागंज और ककरा कला में छापेमारी, 30 लीटर कच्ची शराब बरामद
शाहजहांपुर, 01 मई 2025 ब्यूरो चीफ योगेंद्र सिंह यादव
शासन के निर्देश पर अवैध मदिरा के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आज आबकारी विभाग शाहजहांपुर ने बड़ी कार्रवाई की। जिलाधिकारी के निर्देश व जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आबकारी निरीक्षक सौरभ कुमार के नेतृत्व में सदर क्षेत्र के अजीजगंज, अब्दुल्लागंज और ककरा कला में दबिश दी गई।
कार्रवाई के दौरान 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और एक अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही करीब 200 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट की गई। टीम ने क्षेत्र में स्थित देशी शराब और कंपोजिट दुकानों का भी निरीक्षण किया।
छापेमारी के दौरान आबकारी टीम में दीवान राजेन्द्र पाल, त्रिलोचन सिंह, हनीफुल्लाह, सिपाही राहुल तिवारी, रोहित सिंह, धर्मेन्द्र सिंह व रजनी सिंह शामिल रहे।
आबकारी विभाग ने चेतावनी दी है कि अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन और बिक्री में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
0 Comments