ब्यूरो चीफ: योगेन्द्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर के सदर बाजार थाना पुलिस ने एक शातिर जेबकतरे को चोरी की रकम और वारदात में प्रयुक्त स्कूटी सहित गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
घटना का विवरण
दिनांक 14 अप्रैल 2025 को वादी शमीम हुसैन निवासी मोहल्ला महमूद हडफ, थाना सदर बाजार, शाहजहांपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने मोटरसाइकिल पर लिफ्ट लेकर पीछे बैठते हुए उनकी जेब से ₹35,000 की नकदी चोरी कर ली थी। इस संबंध में थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 259/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
उप निरीक्षक मो. मतीन खां की विवेचना में आज 6 मई 2025 को पुलिस को सीसीटीवी और मुखबिर की मदद से अहम सफलता मिली। पुलिस टीम ने सनी उर्फ अउआ पुत्र राकेश, निवासी मोहल्ला बालाजी नगर, अजीजगंज, थाना कोतवाली को नगरिया मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से ₹5140 नकद और घटना में प्रयुक्त स्कूटी (UP 27 BK 6462) बरामद की गई।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकारा कि 14 अप्रैल को शहबाजनगर रेलवे फाटक से लिफ्ट लेकर मोटरसाइकिल चालक की जेब काटी थी और चोरी के बाकी पैसे खर्च कर दिए। वह आज भी किसी की जेब काटने की फिराक में था।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
- नाम: सनी उर्फ अउआ पुत्र राकेश
- निवासी: मोहल्ला बालाजी नगर, अजीजगंज, थाना कोतवाली, शाहजहांपुर
- गिरफ्तारी का स्थान व समय: नगरिया मोड़ से पहले ककरा कुंड जाने वाले रास्ते पर, समय लगभग 12:45 बजे
बरामदगी
- ₹5140 नकद
- स्कूटी नंबर UP 27 BK 6462 (घटना में प्रयुक्त)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- उ0नि0 श्री सौरभ शुक्ला
- उ0नि0 मो0 मतीन खां
- का0 2541 मुदित भारद्वाज
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
सनी उर्फ अउआ के खिलाफ 13 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, आयुध अधिनियम, गिरोहबंद अपराध, मारपीट, धोखाधड़ी और आबकारी अधिनियम शामिल हैं। यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
सदर बाजार पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से क्षेत्र में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की दिशा में एक और प्रभावी कदम साबित हुआ है।
0 Comments