ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर के थाना रोजा पुलिस को अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 09 मई 2025 को एक आरोपी को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में थाना रोजा पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्यवाही में टीम ने अभियुक्त मो० शरीफ पुत्र रशीद निवासी ग्राम रोहतापुर, थाना मंझिला, जनपद हरदोई को अटसलिया पुल के नीचे रेलवे लाइन के पास से दोपहर 12:50 बजे गिरफ्तार किया।
पुलिस ने उसके कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया। इस संबंध में थाना रोजा पर मुकदमा संख्या 269/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। आरोपी को विधिक कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
बरामदगी का विवरण:
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
थाना रोजा पुलिस की इस कार्रवाई को जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
0 Comments