Breaking News

21 जनवरी को बिस्मिल सभागार में होगा किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसानों की समस्याओं के निराकरण पर होगी विस्तृत चर्चा


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ तथा विशेष सचिव, माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में किसानों की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निराकरण हेतु प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को आयोजित होने वाली किसान दिवस बैठक का आयोजन किया जाता है।

इसी क्रम में माह जनवरी 2026 की किसान दिवस बैठक का आयोजन अब 21 जनवरी 2026 को पूर्वाह्न 12:00 बजे, बिस्मिल सभागार (नवीन कलेक्ट्रेट), शाहजहाँपुर में किया जाएगा। पूर्व में यह बैठक कृषि विज्ञान केंद्र, नियामतपुर में प्रस्तावित थी, जिसे जिलाधिकारी महोदय के अनुमोदन उपरांत स्थानांतरित किया गया है।

बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी महोदय द्वारा की जाएगी। किसान दिवस में कृषि क्षेत्र से जुड़े समस्त विभागों—सिंचाई, ऊर्जा, कृषि, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, दुग्ध उत्पादन, पशुपालन, गन्ना एवं रेशम विभाग—के अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। इसके अतिरिक्त कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, लीड बैंक मैनेजर तथा बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित रहेंगे।

बैठक के दौरान कृषि एवं अन्य संबंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं, कृषि निवेशों, यंत्रों एवं उपकरणों पर अनुदान, कृषक-वैज्ञानिक संवाद, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी चयन प्रक्रिया, विभागीय सुविधाओं तथा कृषि प्रदर्शनी एवं मेलों से संबंधित विस्तृत जानकारी किसानों को प्रदान की जाएगी। साथ ही किसानों की समस्याओं पर चर्चा कर उनके समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे।

जनपद के कृषक प्रतिनिधियों, प्रगतिशील कृषकों एवं समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर किसान दिवस बैठक में सहभागिता सुनिश्चित करें।


Post a Comment

0 Comments