ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के ग्राम शहबाजनगर में 12 मई की रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य वारदात का पुलिस ने महज दो दिनों में खुलासा करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी। आरोपी ने पहले शराब पिलाई, फिर डंडे से वार कर चाकू से गला व सीना गोदकर हत्या कर दी थी।
वारदात के पीछे प्रेम संबंधों से बदनामी की भावना निकली मुख्य वजह
पुलिस के अनुसार मृतक कौशल उर्फ मंगल (24 वर्ष) निवासी मोहल्ला बेहटा, ग्राम शहबाजनगर की 12 मई की रात चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतक के पिता सत्यपाल ने संतोष कुमार पुत्र बाबूराम और उसके चाचा पुत्तु के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने जांच में तेजी दिखाते हुए आज 14 मई की रात 3:30 बजे संतोष कुमार को नई बस्ती शहबाजनगर अंडरपास के पास निगोही रोड पर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के वक्त आरोपी के पास से मिला आला कत्ल
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी संतोष कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे का चाकू, लकड़ी का डंडा, मोबाइल फोन और नीले रंग की साइकिल बरामद की है। मामले में अब धारा 4/25 आयुध अधिनियम भी जोड़ी गई है।
पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूला, अकेले की हत्या
पुलिस पूछताछ में संतोष ने बताया कि मृतक कौशल का उसकी नाबालिग बहन (17 वर्ष) से प्रेम संबंध था, जिसकी चर्चा गांव में फैलने से परिवार की बदनामी हो रही थी। इसी कारण उसने हत्या की योजना बनाई। घटना वाले दिन उसने कौशल को बहाने से गाँव के बाहर बुलाया, शराब पिलाई और फिर हत्या कर दी।
आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया
आरोपी संतोष पर पहले भी मु.अ.सं. 579/2024 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज है। अब उस पर हत्या व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
शाहजहांपुर पुलिस ने इस खुलासे के जरिए न सिर्फ हत्यारे को पकड़ने में सफलता हासिल की, बल्कि इलाके में जनता का विश्वास भी जीता है।
0 Comments