ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
थाना सदर बाजार क्षेत्र के शहबाजनगर गांव में युवक की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि घटना के खुलासे में पुलिस ने हर स्तर पर तत्परता दिखाई और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर हत्यारोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 12 मई 2025 की रात ग्राम शहबाजनगर में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम गठित कर गहन विवेचना प्रारंभ की गई। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, मुखबिर की सूचना और मैनुअल इनपुट्स के माध्यम से आरोपी संतोष कुमार को 14 मई की रात गिरफ्तार किया गया।
वैज्ञानिक साक्ष्यों और इलेक्ट्रॉनिक इनपुट से मिली सफलता
एसपी ने कहा कि पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि मृतक का उसकी नाबालिग बहन से प्रेम संबंध था, जिससे आहत होकर उसने हत्या की योजना बनाई और शराब पिलाकर वारदात को अंजाम दिया। हत्या में प्रयुक्त चाकू, डंडा, मोबाइल और साइकिल भी बरामद कर ली गई है।
शाहजहांपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाएगी
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शाहजहांपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है और जनता के सहयोग से अपराध नियंत्रण की दिशा में लगातार प्रयासरत है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
एसपी की बाइट में स्पष्ट रूप से यह संदेश था कि अपराध कर कोई भी बच नहीं सकता और पुलिस हर पहलू पर निगरानी रखते हुए त्वरित कार्रवाई को प्राथमिकता दे रही है।
0 Comments