Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर: जी.डी. गोयंका स्कूल में आपदा प्रबंधन मॉकड्रिल, भूकंप व आग से बचाव का दिया प्रशिक्षण

ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

आपदा से निपटने की तैयारी के लिए स्कूल में किया गया मॉकड्रिल अभ्यास
अपर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार ने मॉकड्रिल का किया अवलोकन
भूकंप, अग्निकांड और मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के उपायों का दिया प्रशिक्षण
एसडीआरएफ, अग्निशमन, स्वास्थ्य विभाग और स्कूल स्टाफ ने लिया भाग

शाहजहांपुर। जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल शाहजहांपुर में सोमवार को विभिन्न आपदाओं से बचाव के लिए व्यापक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) लखनऊ, अग्निशमन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री अरविन्द कुमार ने किया।

मॉकड्रिल में छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ को भूकंप, आग और मेडिकल आपात स्थिति में कैसे सुरक्षित रहें, इस बारे में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। स्कूल परिसर में आपदा की काल्पनिक स्थिति निर्मित कर वास्तविकता के निकट अभ्यास कराया गया। इस दौरान विद्यालय को भूकंप की स्थिति दर्शाते हुए तत्काल खाली कराया गया, फिर अग्निकांड से निपटने की रणनीति दिखाई गई और अंत में प्राथमिक चिकित्सा तथा घायल व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की प्रक्रिया को प्रदर्शित किया गया।

अपर जिलाधिकारी श्री अरविन्द कुमार ने मॉकड्रिल की पूरी प्रक्रिया का निरीक्षण किया और विद्यालय प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि “आपदा प्रबंधन के प्रति सजग रहना वर्तमान समय की जरूरत है और इस प्रकार की मॉकड्रिल से छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक वास्तविक परिस्थिति में आत्मनिर्भर और सतर्क बनते हैं।”

इस अवसर पर एसडीआरएफ से श्री ऋषभ गौतम, श्री अंकुर खरवार, श्री शिवम कुमार, श्री ऋषभ द्विवेदी, अग्निशमन विभाग से मु. सगीर, श्री अंकुर, श्री जयकरन, आपदा विशेषज्ञ श्री अभिषेक श्रीवास्तव, स्वास्थ्य विभाग से श्री अब्दुल हफीस, श्री गोविन्द्र दीक्षित, श्री अशोक कुमार समेत अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री कल्पना सिंह के नेतृत्व में 30 शिक्षक-शिक्षिकाएं, 270 छात्र-छात्राएं और 30 अन्य स्टाफ ने इस मॉकड्रिल में सक्रिय भागीदारी की। विद्यालय प्रशासन ने सभी सहयोगी विभागों का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन निरंतर करते रहने की बात कही।


Post a Comment

0 Comments