स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर, 14 जुलाई 2025।
जनपद शाहजहाँपुर में आयोजित 73वीं अंतरजनपदीय पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता में सोमवार को सेमीफाइनल मुकाबलों के नतीजे घोषित हुए। पुरुष एवं महिला वर्ग के मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें स्थानीय दर्शकों का उत्साह भी चरम पर रहा।
🔹 पहला सेमीफाइनल:
जनपद बरेली बनाम जनपद पीलीभीत
बरेली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जनपद पीलीभीत को 4-1 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।
🔹 दूसरा सेमीफाइनल:
जनपद शाहजहाँपुर बनाम जनपद रामपुर
शाहजहाँपुर ने एकतरफा मुकाबले में रामपुर को 5-0 से रौंदते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
🔹 पहला सेमीफाइनल:
जनपद पीलीभीत बनाम जनपद रामपुर
पीलीभीत की महिला टीम ने 3-0 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह पक्की की।
🔹 फाइनल मुकाबला:
जनपद शाहजहाँपुर बनाम जनपद पीलीभीत
निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं हुआ, जिसके बाद मुकाबला पेनाल्टी शूटआउट में गया।
कल दिनांक 15 जुलाई 2025 को शाम 4:00 बजे
➡ जनपद शाहजहाँपुर बनाम जनपद बरेली
जनपद वासियों में इस फाइनल मुकाबले को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। आयोजकों ने सभी खेल प्रेमियों से समय पर स्टेडियम पहुंचने की अपील की है।
0 Comments