ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
जनपद में 45 नए एआरपी (अकादमिक रिसोर्स पर्सन) का हुआ चयन
शिक्षकों के प्रशिक्षण और पर्यवेक्षण हेतु की गई नियुक्ति
80 स्वीकृत पदों में अब तक 54 पद भर चुके हैं
अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विषय, विज्ञान और हिंदी में हुए चयन
शाहजहांपुर। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के प्रशिक्षण, सहयोगात्मक पर्यवेक्षण और शैक्षिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से 45 नए अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) की तैनाती की गई है। इनकी नियुक्ति विस्तृत चयन प्रक्रिया के तहत की गई, जिसमें लिखित परीक्षा, माइक्रो टीचिंग और साक्षात्कार शामिल थे।
पिछले तीन वर्षों से अधिक कार्य कर चुके एआरपी को 31 मार्च 2025 को कार्यमुक्त कर दिया गया था। इसके बाद रिक्त पदों को भरने हेतु पुनः आवेदन मांगे गए, जिस पर 261 शिक्षकों ने आवेदन किया। इनमें से 23 आवेदन निरस्त कर दिए गए और 238 पात्र अभ्यर्थियों में से 155 ही लिखित परीक्षा में सम्मिलित हुए।
परीक्षा में सफल 140 अभ्यर्थियों की माइक्रो टीचिंग एवं साक्षात्कार मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित हुआ। चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण में 62 अभ्यर्थियों को वरीयता सूची के आधार पर काउंसलिंग के लिए बुलाया गया, जिनमें से 45 ने अपने इच्छित विकास खंडों का चयन कर पदस्थापना सुनिश्चित की।
इनमें विषयवार विवरण इस प्रकार है: अंग्रेजी में 8, गणित में 11, सामाजिक विषय में 11, विज्ञान में 9 तथा हिंदी में 6 एआरपी नियुक्त हुए। साथ ही, 9 पूर्व कार्यरत एआरपी अभी भी कार्यरत हैं जिनका कार्यकाल शेष है। इस प्रकार अब तक कुल 54 एआरपी बेसिक शिक्षा विभाग को प्राप्त हो चुके हैं, जबकि जनपद में एआरपी के 80 पद स्वीकृत हैं।
काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) रोहित सिंह और मोहम्मद आमिर की उपस्थिति रही। शिक्षा विभाग का मानना है कि इन नियुक्तियों से शैक्षिक गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार आएगा।
0 Comments