ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
मा. विधायक डॉ. वीर विक्रम सिंह 'प्रिन्स' और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र गुप्ता ने किया शुभारंभ
जनता की समस्याओं का हुआ मौके पर समाधान
पेंशन, विवाह अनुदान, कन्या सुमंगला जैसी योजनाओं पर मिले आवेदन
अगला कैंप 26 मई को खुटार ब्लॉक परिसर में प्रस्तावित
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी के निर्देश एवं मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में सोमवार को विकास खंड खुदागंज कटरा में सोशल सेक्टर कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक डॉ. वीर विक्रम सिंह 'प्रिन्स' व पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री नरेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया। आयोजन में ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं पंचायत सचिवों के साथ ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी गौरव मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजीव कुमार, एडीओ (सामान्य) राघवेंद्र मोहन, एडीओ (सामाजिक कार्य) रनवीर सिंह, समाज कल्याण पर्यवेक्षक प्रशांत पाठक, वरिष्ठ सहायक राजेश कुमार, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से मोहित कुमार, तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय से संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।
कैंप में लोगों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत समस्याएं, आवेदन और प्रार्थनाएं दर्ज की गईं। प्राप्त आवेदनों का विभागवार विवरण इस प्रकार रहा:
- समाज कल्याण विभाग: वृद्धावस्था पेंशन (30), पारिवारिक लाभ योजना (1), मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (1)
- दिव्यांगजन कल्याण: दिव्यांग पेंशन योजना (11), यूडीआईडी (4)
- महिला कल्याण विभाग: निराश्रित महिला पेंशन (27), कन्या सुमंगला (1), शादी अनुदान (2)
- पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग: कुल 77 मामले प्राप्त हुए
कैंप में मौजूद विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आगंतुकों को योजनाओं की जानकारी दी और मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान किया गया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि कल्याण सेक्टर का अगला कैंप 26 मई 2025 (सोमवार) को खुटार ब्लॉक परिसर में आयोजित किया जाएगा।
0 Comments