ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
- 45 लीटर अंग्रेजी शराब, दो तमंचे, चार जिंदा व तीन खोखा कारतूस बरामद
- खेत में बने झाले से पकड़ा गया शातिर अपराधी पवन दीप सिंह
- अभियुक्त के खिलाफ पहले से कई गंभीर मुकदमे दर्ज
शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी व अपराध नियंत्रण अभियान के अंतर्गत सिंधौली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना सिंधौली क्षेत्र में एक शातिर अपराधी को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और अवैध शस्त्रों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी पुवायां के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना सिंधौली की अगुवाई में पुलिस टीम 22 मई 2025 को अपराधियों की तलाश में क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर ग्राम कटिया बुजुर्ग के खेत में बने एक झोंपड़े से पवन दीप सिंह पुत्र हरपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया।
बरामद सामग्री में शामिल हैं:
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ थाना सिंधौली में मुकदमा अपराध संख्या 193/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
पवन दीप सिंह पुत्र हरपाल सिंह, उम्र लगभग 38 वर्ष, निवासी ग्राम कटिया बुजुर्ग, थाना सिंधौली, जनपद शाहजहांपुर
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
सिंधौली पुलिस की यह कार्रवाई अपराध और अवैध गतिविधियों के विरुद्ध जारी अभियान की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
0 Comments