Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने स्वच्छता समिति की बैठक में दिए सख्त निर्देश, हर घर से कूड़ा संग्रह और यूज़र चार्ज सुनिश्चित करने पर जोर

ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर, 15 मई 2025। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग की जिला स्वच्छता समिति एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम पंचायतों की स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी के निर्देशों के प्रमुख बिंदु —

  • हर घर से कूड़ा उठाने के लिए 50 रुपये यूज़र चार्ज निर्धारित किया जाए और उसकी रसीद अनिवार्य रूप से दी जाए।
  • आरआरसी सेंटर पर कचरे का गीला एवं सूखा पृथक करने की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूहों को अनुबंध के आधार पर दी जाएगी।
  • खंड विकास अधिकारी एक सप्ताह के भीतर स्वयं सहायता समूहों के चयन की प्रक्रिया पूर्ण करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि शाहजहांपुर को प्रदेश में स्वच्छता के मामले में सर्वश्रेष्ठ बनाना है, और इसके लिए सभी विभागीय अधिकारी पूरी तत्परता से कार्य करें।

व्यक्तिगत व सामुदायिक शौचालयों की स्थिति पर विशेष ध्यान —

  • प्राप्त आवेदनों पर एडीओ पंचायत समय से कार्रवाई सुनिश्चित करें।
  • सभी सामुदायिक शौचालयों का संयुक्त निरीक्षण खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत द्वारा किया जाए।
  • जहां भी व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हैं, वहां सुधार तत्काल किया जाए।

पंचायत सहायक पदों की नियुक्ति व डिजिटलाइजेशन को लेकर निर्देश —

  • जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक के पद रिक्त हैं, वहां शीघ्र चयन प्रक्रिया पूरी की जाए।
  • परिवार रजिस्टर के डिजिटलीकरण के लिए खंड विकास अधिकारी पंचायत सहायकों को एक सप्ताह के भीतर आवश्यक विवरण उपलब्ध कराएं।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और निर्धारित समय सीमा में सभी कार्य पूर्ण किए जाएं, ताकि जनपद को मॉडल जनपद के रूप में प्रस्तुत किया जा सके।

Post a Comment

0 Comments