Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड और राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, कार्यों में लापरवाही पर जताई नाराजगी

ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर, 15 मई 2025। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड (राजस्व) एवं राजस्व संबंधी कार्यों की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राजस्व वाद, कर-करेत्तर वसूली, खनन कार्य, खाद्य एवं औषधि विभाग समेत कई अहम विषयों पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश —

  • राजस्व कार्यों में गुणात्मक प्रगति सुनिश्चित की जाए ताकि जनपद को सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में शीर्ष स्थान मिल सके।
  • राजस्व वाद लंबित न रहने दिए जाएं, तथा आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र एवं निर्विवाद उत्तराधिकार के आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण अनिवार्य किया जाए।
  • ई-खसरा, नामांतरण, कुर्रा बटवारा, पैमाइश व वसूली प्रमाणपत्र जैसे कार्यों की प्रगति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश।

राजस्व वसूली और विभागीय प्रदर्शन पर फोकस —

  • वाणिज्य कर, खनिज, आबकारी, स्टांप व रजिस्ट्रेशन विभागों को शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के सख्त निर्देश।
  • विद्युत देयों, नगर निकायों के राजस्व संग्रह, मण्डी समिति, खाद्य एवं सुरक्षा जैसे विभागों की वसूली प्रगति की भी समीक्षा की गई।
  • जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि राजस्व देयों की समयसीमा में पूर्ति अनिवार्य है। खराब प्रगति वाले अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी गई।

तहसील स्तर पर कार्रवाई के निर्देश —

  • उप जिलाधिकारियों को कहा गया कि वे अपने क्षेत्रों में राजस्व वसूली लक्ष्य अनुसार पूर्ण करें, अन्यथा कार्रवाई तय है।
  • भूमि विवादों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
  • विभिन्न धाराओं के अंतर्गत वादों के निस्तारण की प्रगति की व्यापक समीक्षा भी की गई।

बैठक में नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, जिलाधिकारी न्यायिक राशिद अली, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments