Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अवैध हुक्काबार और स्पा सेंटरों में अश्लीलता पर अखिल भारत हिन्दू महासभा ने डीजीपी को लिखा पत्र

पत्रकार: कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ

लखनऊ में अखिल भारत हिन्दू महासभा ने शहर में बढ़ती अश्लील गतिविधियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (DGP) को एक शिकायती पत्र सौंपा है। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शिशिर चतुर्वेदी ने बताया कि राजधानी लखनऊ सहित विभिन्न स्थानों पर चल रहे अवैध हुक्काबार, बॉडी स्पा सेंटरों, पार्कों और पार्किंग स्थलों पर खुलेआम अश्लीलता परोसी जा रही है।

बॉडी स्पा सेंटरों में देह व्यापार का आरोप
शिशिर चतुर्वेदी ने दावा किया कि राजधानी में चल रहे अधिकांश बॉडी स्पा सेंटर वेश्यावृत्ति के अड्डे बन चुके हैं। इन जगहों पर खुलेआम देह व्यापार का धंधा फल-फूल रहा है, लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे हुए है।

पार्क और सिनेमाघरों में अश्लीलता का बोलबाला
महासभा का कहना है कि शहर के पार्कों और सिनेमाघरों में भी अश्लील हरकतें आम हो गई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो इसके प्रमाण हैं। अब हालात यह हो गए हैं कि लोग अपने परिवार के साथ पार्कों में जाने से कतराने लगे हैं।

प्रशासन को दी चेतावनी
शिशिर चतुर्वेदी ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे स्थानों पर तत्काल कार्यवाही की जाए और एक स्वस्थ सामाजिक वातावरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो हिन्दू महासभा सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।

Post a Comment

0 Comments