पत्रकार: कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ
लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में देर रात संदिग्ध ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान DCP पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के निर्देशन में और पारा कोतवाल सुरेश सिंह के नेतृत्व में संचालित किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत पारा थाना क्षेत्र की मोहान चौकी क्षेत्र को केंद्र में रखते हुए गहन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के दस्तावेजों, पहचान पत्रों और गतिविधियों की गहनता से जांच की गई, जिससे क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण पाया जा सके।
इस अभियान में मोहान चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सचिन कौशिक, उप निरीक्षक राजू सिंह और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। पुलिस का यह अभियान देर रात तक जारी रहा, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।
0 Comments