तालाब भराव कार्य मई के अंत तक होगा पूरा, तिलहर में बिजली व्यवस्था में जल्द होगा सुधार
ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहाँपुर
शाहजहाँपुर। दिनांक 13 मई 2025 को निरीक्षण भवन शारदा नहर खंड, बाईबाग, पुवाया रोड स्थित कार्यालय में सिचाई बंधु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मा० उपाध्यक्ष सिचाई बंधु श्री अमरजीत सिंह द्वारा की गई। बैठक में जल प्रबंधन, नहर सफाई, तालाब भराव और विद्युत व्यवस्था से संबंधित प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक के प्रारंभ में पूर्व बैठक की कार्यवाही की समीक्षा की गई तथा एजेन्डा अनुसार नए विषयों पर चर्चा की गई। अधिशासी अभियंता शारदा नहर खंड ने जानकारी दी कि नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य प्रति वर्ष खरीफ फसल के बाद नवंबर-दिसंबर में कराया जाता है और यह कार्य वर्तमान फसल समाप्ति के पश्चात प्रस्तावित है।
तिलहर क्षेत्र में दिन में जलती लाइटों की शिकायत पर सहायक अभियंता विद्युत वितरण खंड तिलहर ने बताया कि नगर क्षेत्र की मुख्य सड़कों पर दिन के समय विद्युत बल्ब बंद करने के निर्देशों का अनुपालन हो रहा है और गलियों में भी इस कार्य हेतु नगर पालिका परिषद से पत्राचार किया गया है। शीघ्र ही पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
तालाब भराव के बारे में परियोजना निदेशक द्वारा पूछे जाने पर अधिशासी अभियंता ने बताया कि जनपद के सभी तालाब मई के अंत तक भर दिए जाएंगे।
विद्युत व्यवस्था में सुधार को लेकर श्री मानवेन्द्र सिंह, प्रतिनिधि मा० मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पैतापुर में जर्जर तारों को बदलने की मांग की गई, जिस पर मा० उपाध्यक्ष ने संबंधित विभाग को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक में मौजूद प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी:
श्री मानवेन्द्र सिंह (प्रतिनिधि, मा० मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य),
श्री विजेन्द्र वर्मा (एडवोकेट, प्रतिनिधि मा० विधायक जलालाबाद),
श्री सुमित सिंह भदौरिया (प्रतिनिधि मा० विधायक ददरौल),
श्री सौरम गुप्ता (प्रतिनिधि मा० विधायक तिलहर),
श्री फकीरे लाल वर्मा (प्रतिनिधि मा० महापौर शाहजहाँपुर),
श्री बृजेश सिंह (ग्राम प्रधान, जमुही),
श्री अमर सिंह यादव (कृषक),
श्री अवधेश राम (परियोजना निदेशक),
श्री एस. के. भास्कर (अधिशासी अभियंता, शारदा नहर खंड),
श्री सुरेश चंद्र आज़ाद, श्री विपिन कुमार सिंह, श्री हरेन्द्र कुमार राहुल,
श्री त्रिवेन्द्र कुमार, श्री गजेन्द्र पाल, श्री दिनेश चंद्र सहित कई अधिकारी बैठक में शामिल हुए।
यह बैठक जनहित से जुड़ी समस्याओं के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रही और प्रशासन की सक्रियता तथा पारदर्शिता का परिचायक बनी।
0 Comments