ब्यूरो चीफ: योगेन्द्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। दिनांक 24 मई 2025 को पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र, जनपद शाहजहांपुर में श्रीमान पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में परामर्श सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र के दौरान चार पत्रावली पर सुनवाई की गई, जिनमें से एक दंपति को आपसी सहमति के आधार पर सफलतापूर्वक विदा किया गया।
सुनवाई में शामिल एक मामला थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र से संबंधित था, जिसमें एक नवविवाहित दंपति के बीच विवाह के मात्र तीन माह बाद से पारिवारिक विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र में बुलाकर आपसी संवाद और समझाइश के माध्यम से सुलह कराई गई। दोनों पति-पत्नी ने भविष्य में साथ रहने और आपसी सहयोग से जीवन व्यतीत करने का निर्णय लिया, जिसके बाद उन्हें ससम्मान विदा किया गया।
सुनवाई के दौरान उपस्थित रहे:
- प्रभारी, परिवार परामर्श केंद्र: म0उ0नि0 श्रीमती मधु यादव
- म0मु0आ0: पूनम मिश्रा
- महिला आरक्षी: करूणा, मोनिका, और मोनिका रानी
परिवार परामर्श केंद्र द्वारा किया गया यह प्रयास न केवल पारिवारिक कलह को सुलझाने में सहायक सिद्ध हुआ, बल्कि सामाजिक समरसता एवं सौहार्द की दिशा में भी एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है।
0 Comments