Hot Posts

6/recent/ticker-posts

फुफेरे सालों ने जीजा अमित कुमार की गोली मारकर की हत्या, शादी में लौटकर डीजे पर किया डांस — एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शादी समारोह में शामिल होने आए अमित कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक अमित पुत्र विशम्बरदयाल, निवासी सिसोरा थाना मोहम्मदी जनपद लखीमपुर था। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

दो फुफेरे सालों ने बहला-फुसलाकर किया जीजा को किनारे, फिर मारी गोली।
हत्या के बाद दोनों आरोपी डीजे पर नाचते रहे शादी समारोह में।
भांजे की हत्या की भी थी योजना, पर मौके पर पकड़े गए।
एसपी शाहजहांपुर ने किया घटनास्थल का निरीक्षण।
एक आरोपी फरार, दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
अवैध संबंधों को लेकर हत्या की आशंका।

जानकारी के मुताबिक, अमित कुमार एक शादी समारोह में शामिल होने मुकुंदपुर गांव आया था। वहीं उसके दो फुफेरे साले भी मौजूद थे। दोनों ने पहले अमित के पैर छुए और फिर उसे बातचीत के बहाने एकांत में ले गए। मौका पाकर दोनों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों शादी समारोह में लौटकर डीजे पर नाचते रहे, जिससे किसी को शक न हो।

मौके पर मौजूद कुछ रिश्तेदारों को जब दोनों की हरकतें संदिग्ध लगीं, तो पूछताछ की गई। तभी पता चला कि दोनों ने अमित के भांजे को भी मारने की योजना बना रखी थी। इससे पहले कि वे कोई और वारदात करते, रिश्तेदारों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार है जिसकी तलाश जारी है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर स्वयं घटनास्थल पहुंचे और मौका मुआयना किया। पुलिस के अनुसार हत्या के पीछे अवैध संबंधों की बात सामने आ रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच तेज कर दी गई है। गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments