ब्यूरो चीफ: योगेन्द्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। अपराधियों की धरपकड़ व न्यायालय द्वारा जारी वारंट के अनुपालन में थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस को एक और अहम सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, वहीं छह अन्य वांछित वारंटियों ने रोवकार हाजिरी प्रस्तुत की।
यह कार्रवाई 23 मई 2025 को पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में की गई। थाना रामचन्द्र मिशन की पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए दो वारंटी अभियुक्तों को उनके मस्कन से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की।
गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तों का विवरण:
-
राधेश्याम पुत्र रामभरोसे, निवासी मिश्रीपुर, थाना रामचन्द्र मिशन
- मु0अ0सं0: 9257/23
- धारा: 323, 504, 506 भा.दं.वि.
-
शिवशंकर पुत्र रामकृष्ण, निवासी मोहल्ला सरायकाइंया, थाना रामचन्द्र मिशन
- वाद संख्या: 12980/22
- धारा: 60 आबकारी अधिनियम
वारंटी अभियुक्तों द्वारा प्रस्तुत रोवकार हाजिरी:
- उत्तम पुत्र रेवती
- संजीव उर्फ पंजाबी पुत्र छोटेलाल
- टाइगर उर्फ राममोहन पुत्र भइयालाल
- पंकज पुत्र रामकिशन
- अन्नू उर्फ वीरू पुत्र श्यामलाल
- हग्गू उर्फ सचिन पुत्र नरेश
(सभी निवासी ग्राम तहवरगंज, थाना रामचन्द्र मिशन)
ये सभी अभियुक्त वाद संख्या 1017/17, धारा 147, 148, 149, 452, 323, 504, 506, 352 भा.दं.वि. में वांछित थे। दबिश के दौरान ये अभियुक्त अपने निवास स्थान पर उपस्थित मिले और उन्होंने न्यायालय द्वारा जारी रोवकार पर हाजिरी दी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- प्रभारी निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र कुमार
- उ0नि0 श्री प्रदीप सिंह
- उ0नि0 श्री संजय कुमार
- का0 2623 सेवेन्द्र सिंह
थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस की इस कार्रवाई को कानून व्यवस्था की मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
0 Comments