ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
- न्यायालय द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट के अनुपालन में की गई कार्रवाई
- आरोपी संजीव को उसके निवास स्थान से किया गया गिरफ्तार
- पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में मिली सफलता
शाहजहांपुर। जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कलान पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक थाना कलान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक वारंटी अभियुक्त संजीव पुत्र आशाराम को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण इस प्रकार है:
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही के उपरांत न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। थाना कलान पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर जनसामान्य में भरोसा और मजबूत हुआ है।
0 Comments