ब्यूरो चीफ: योगेन्द्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
- नवविवाहिता की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप
- दहेज प्रताड़ना व मारपीट की शिकायत, भाई ने थाना रोजा में दी तहरीर
- शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, पुलिस कर रही जांच
शाहजहांपुर। थाना रोजा क्षेत्र के ग्राम अजीजपुर में एक नवविवाहिता की इलाज के दौरान संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना और इलाज में लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं।
ग्राम बड़वारी मांग थाना पसगवां जिला खीरी निवासी शैलेन्द्र पुत्र नरेश ने रोजा थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन निशा (22) की शादी 22 अप्रैल 2024 को नितिन पुत्र जोगेंद्र निवासी ग्राम अजीजपुर थाना रोजा से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही नितिन व उसके परिवारजन निशा को दहेज को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे।
परिजनों के मुताबिक, बीते माह निशा ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया था, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने उसकी गंभीर हालत के बावजूद इलाज में लापरवाही बरती, जिससे 13 मई 2025 की शाम को उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर मायके पक्ष के लोग 14 मई को अजीजपुर गांव पहुंचे और थाना रोजा पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
इस संबंध में रोजा थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है, मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments