Breaking News

वारण्टी अभियुक्त सूरजपाल गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी

ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर के थाना तिलहर पुलिस ने न्यायालय से निर्गत वारण्ट के अनुपालन में वांछित वारण्टी सूरजपाल को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह गिरफ्तारी जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत की गई।

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में चल रहे इस अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक तिलहर के नेतृत्व में तिलहर पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।

वारण्टी सूरजपाल पुत्र राजाराम श्रीवास्तव (उम्र करीब 50 वर्ष), निवासी ग्राम रानीखिरिया, थाना तिलहर, जनपद शाहजहांपुर, के विरुद्ध न्यायालय सं. 11, वाद सं. 1229/23 तथा मु.अ.सं. 827/22 धारा 363/366/344 भादवि थाना तिलहर के अंतर्गत वारण्ट जारी हुआ था। पुलिस ने उसे 7 मई 2025 को सुबह करीब 10:30 बजे ग्राम रानीखिरिया स्थित उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

  • उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार
  • हेड कांस्टेबल ज्ञानचंद (02)

Post a Comment

0 Comments