ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर के खुदागंज थाना क्षेत्र में मारपीट व हत्या के एक संगीन मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना खुदागंज पुलिस ने मु0अ0सं0 122/2025 में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडे भी बरामद कर लिए गए हैं।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 18 मई 2025 को ग्राम रामपुर नवदिया निवासी विशाल मौर्य ने तहरीर दी थी कि लकड़ी हटाने के मामूली विवाद को लेकर गांव के ही पांच लोगों ने उनके पिता ओमप्रकाश मौर्य (उम्र 65 वर्ष) के साथ गाली-गलौज और लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
इस प्रकरण में थाना खुदागंज पर मु0अ0सं0 122/2025, धारा 191(2)/115(2)/351(3)/105 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
गिरफ्तारी का विवरण:
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुकदमे में वांछित अभियुक्त अतुल मौर्य और अमरपाल मौर्य, निवासी ग्राम रामपुर नवदिया, कमलापुर पुलिया के पास देखे गए हैं। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 21.05.2025 को सुबह 07:33 बजे उन्हें कमलापुर पुलिया से करीब 60 कदम कटरा की ओर से गिरफ्तार कर लिया।
बरामदगी:
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि घटना में इस्तेमाल किए गए डंडे उन्होंने गांव से आगे म्यूना जाने वाली नहर के किनारे झाड़ियों में छिपा दिए थे। पुलिस ने मौके से दोनों डंडे बरामद कर लिए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त:
- अतुल पुत्र किशनलाल
- अमरपाल पुत्र किशनलाल
(दोनों निवासी ग्राम रामपुर नवदिया, थाना खुदागंज, जनपद शाहजहांपुर)
गिरफ्तारी का स्थान व समय:
- स्थान: कमलापुर पुलिया से 60 कदम कटरा की ओर
- समय: 21.05.2025 को सुबह 07:33 बजे
पुलिस टीम:
- उपनिरीक्षक दिनेश चन्द्र
- कांस्टेबल सावन मलिक (2041)
- कांस्टेबल राहुल कुमार (2655)
- कांस्टेबल अभिषेक कुमार (2813)
थाना खुदागंज पुलिस की तत्परता से दो वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में अहम कदम उठाया गया है। मामले की जांच व अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
0 Comments