ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर के जमौर औद्योगिक क्षेत्र स्थित सागर इंडस्ट्रीज में मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापामारी कर बड़ी मात्रा में खाद्य तेल जब्त किया। छापे के दौरान फैक्ट्री में गंभीर स्तर की गंदगी भी पाई गई, जिससे खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन उजागर हुआ।
यह कार्रवाई जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) तथा सहायक आयुक्त (खाद्य), बरेली मंडल, बरेली के नेतृत्व में की गई। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद रहा।
नमूनों का विवरण:
- रिफाइंड सोयाबीन तेल: 02 नमूने
- सरसों तेल: 02 नमूने
- रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल: 01 नमूना
कुल संग्रहित नमूने: 05
जब्त किया गया तेल:
- रिफाइंड सोयाबीन तेल: 156 लीटर
- सरसों का तेल: 940 लीटर
- रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल: 538 लीटर
फैक्ट्री परिसर में खाद्य सामग्री के रख-रखाव में लापरवाही और सफाई की भारी कमी पाई गई। इस पर विभाग ने संबंधित कारोबारी को नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुधार नहीं किया गया, तो फैक्ट्री का लाइसेंस निलंबित या निरस्त कर दिया जाएगा।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु इस प्रकार की सख्त कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी।
0 Comments