स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 26 जून। आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी क्रम में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश कुमार मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट समेत संबंधित विभागों के अधिकारी एवं ताजिया आयोजक शामिल हुए।
बैठक का उद्देश्य मोहर्रम पर्व को शांति, सद्भाव एवं परंपरागत तरीके से सम्पन्न कराना था।
जिलाधिकारी ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि—
जिलाधिकारी ने आयोजकों से संवाद करते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति या समस्या में त्वरित रूप से संबंधित थाने अथवा प्रशासन से संपर्क करें। साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की कि मोहर्रम पर्व को शांति, सौहार्द व स्वच्छ वातावरण में मनाएं।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने सुरक्षा व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि पर्व को पारंपरिक गरिमा के अनुरूप अनुशासित ढंग से मनाया जाए। उन्होंने दो टूक कहा कि—
उन्होंने सभी आयोजकों से संयम एवं सतर्कता बरतने की अपील की।
बैठक में नगर निगम, विद्युत विभाग, जलकल, पुलिस प्रशासन सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन ने एक बार फिर भरोसा दिलाया कि मोहर्रम पर्व को सकुशल और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।
0 Comments