स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना तिलहर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना क्षेत्र में दर्ज गंभीर धाराओं वाले एक मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने बुधवार, 5 जून 2025 को गिरफ्तार कर लिया।
महमूदपुर मोड़ से हुआ गिरफ्तार
थाना तिलहर के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आज दोपहर 1:20 बजे ग्राम हथगांव निवासी सुमित उर्फ कुल्फी पुत्र पप्पू (उम्र लगभग 19 वर्ष) को महमूदपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी थाना तिलहर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 254/25, धारा 351(3)/352 बीएनएस, 5M/6 पोक्सो अधिनियम एवं 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का पर्यवेक्षण
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री मनोज कुमार अवस्थी के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर सुश्री ज्योति यादव के निर्देशन में की गई। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश पर जनपद भर में अपराध नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
अभियुक्त का विवरण
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। थाना तिलहर पुलिस की इस तत्परता की क्षेत्र में सराहना हो रही है।
0 Comments