स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 08 जून 2025। थाना कटरा पुलिस ने शनिवार को एक कुख्यात अपराधी को देशी तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। आरोपी के पास से एक बिना नंबर की इलेक्ट्रिक स्कूटी भी बरामद की गई है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के निर्देशन में अवैध शस्त्र, मादक पदार्थ व वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई। प्रभारी निरीक्षक जुगुल किशोर पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह ऑपरेशन अंजाम दिया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दिनांक 07 जून को रात 7:44 बजे कटरा थाना क्षेत्र स्थित राजश्री फैक्ट्री से पहले की खाली जमीन के पास तिराहे से आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरिस पहले भी कई गंभीर मामलों में शामिल रहा है:
पुलिस द्वारा की गई यह गिरफ्तारी जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आरोपी को विधिक कार्यवाही के बाद माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
0 Comments