स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 08 जून 2025। थाना काँट पुलिस ने रविवार को न्यायालय से उद्घोषित दो गैरजमानती वारण्टी अभियुक्तों को छापेमारी कर गिरफ्तार कर एक और सराहनीय कार्य को अंजाम दिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में की गई।
थाना काँट प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में गठित पुलिस टीमों ने दिनांक 08.06.2025 को चेकिंग व छापेमारी अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर दबिश दी और ग्राम बलीपुर से दो वारण्टी अभियुक्तों को धर दबोचा।
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
यह कार्रवाई कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में शाहजहाँपुर पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
0 Comments