स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 26 जून 2025। जनपद शाहजहांपुर की खुदागंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। फायरिंग व जानलेवा हमले के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया। आरोपी के विरुद्ध पहले से ही गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत था और पुलिस उसे लगातार तलाश रही थी।
घटना का विवरण:
दिनांक 21 जून 2025 को ग्राम पहाड़ीपुर बिबिया निवासी रामरहीस ने थाना खुदागंज में एक मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें उदयवीर पुत्र रामनरेश और अन्य पांच लोगों पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने रामरहीस के भाई झनकार सिंह पर फायरिंग, गाली-गलौज, तथा ट्रैक्टर से जानलेवा हमला किया। घटना के संबंध में थाना खुदागंज में मु0अ0सं0 158/2025, धारा 109(1)/191(2)/352/351(3) BNS के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था।
गिरफ्तारी की कार्यवाही:
घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त प्रमोद पुत्र रामनरेश (उम्र लगभग 35 वर्ष) को पुलिस ने दिनांक 26 जून 2025 को प्रातः 7:20 बजे ग्लोबल पब्लिक स्कूल के आगे मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तिलहर के निर्देशन में की गई। गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार पुलिस हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
खुदागंज पुलिस की इस तत्परता ने एक गंभीर अपराधी की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर क्षेत्र में कानून व्यवस्था की मजबूती का संकेत दिया है।
0 Comments