स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 26 जून 2025। जनपद शाहजहांपुर की तिलहर पुलिस ने न्यायालय से निर्गत वारंट की तामील करते हुए एक वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत की गई।
अभियान के तहत की गई कार्यवाही:
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में तिलहर पुलिस द्वारा गंभीर अपराधों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ का अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक तिलहर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने घरेलू हिंसा अधिनियम से संबंधित एक वारण्टी को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी का विवरण:
गिरफ्तार अभियुक्त संजीव कुमार पुत्र गंगाराम, निवासी ग्राम नौगाई, थाना तिलहर, जनपद शाहजहांपुर है, जिसके विरुद्ध वाद संख्या 560/2020, धारा 23 घरेलू हिंसा अधिनियम, थाना तिलहर के अंतर्गत न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था। अभियुक्त को दिनांक 26 जून 2025, समय करीब 12:30 बजे, ग्राम नौगाई स्थित उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अभियुक्त को नियमानुसार संबंधित न्यायालय में पेश कर रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
गिरफ्तारी का स्थान व समय:
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
तिलहर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से साफ है कि शाहजहांपुर पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए है, और न्यायालय से निर्गत वॉरंट के तामील में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जा रही है।
0 Comments