स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर, 16 जून 2025 – थाना कांट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। न्यायालय द्वारा उद्घोषित दो गैरजमानती वारंटियों को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
गिरफ्तार किए गए आरोपी –
1. अप्पु उर्फ अभय, पुत्र रामलडैते, निवासी मोहल्ला गढ़ी पश्चिमी, थाना कांट
2. अनिल कुमार मिश्रा, पुत्र स्व. धनीराम मिश्रा, निवासी मोहल्ला गढ़ी पूर्वी, थाना कांट
इन पर ये मुकदमे दर्ज थे –
पुलिस ने इन्हें उनके मकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया और सभी कानूनी औपचारिकताओं के बाद इन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
इस सराहनीय कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम –
थाना कांट पुलिस की इस मुस्तैदी से साफ है कि शाहजहाँपुर पुलिस अब वांछित और उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए है और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
0 Comments