Breaking News

ब्रेकिंग न्यूज़: सिपाही अमन कुमार ने खून देकर बचाई महिला की जान, मानवता की मिसाल पेश की

ब्यूरो रिपोर्ट कल्लू उर्फ रजनीश 

लखनऊ, 20 जून 2025। राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में तैनात एक जवान कांस्टेबल अमन कुमार ने न केवल वर्दी का फर्ज निभाया, बल्कि एक संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक होने का उदाहरण भी प्रस्तुत किया। उन्होंने गंभीर स्थिति में पहुंच चुकी एक महिला को खून देकर उसकी जान बचाई

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेक्टर-आई, बसंत कुंज निवासी रहनुमा की पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी। जब उनकी स्थिति बिगड़ी और डॉक्टरों ने जांच में बताया कि महिला के शरीर में प्लेटलेट्स मात्र 2000 रह गए हैं, तब उनके जीवन को खतरा पैदा हो गया।

इस स्थिति की जानकारी जब प्रेरणा स्थल चौकी, ठाकुरगंज में तैनात कांस्टेबल अमन कुमार को हुई, तो उन्होंने बिना देर किए अपना खून देकर महिला की जान बचाई। अमन कुमार का यह कदम सिर्फ ड्यूटी ही नहीं, बल्कि मानवता का उदाहरण बन गया है।

खून मिलने के बाद महिला की हालत में सुधार हुआ और परिजनों ने राहत की सांस ली। रहनुमा और उनके परिवार ने ठाकुरगंज पुलिस, विशेष रूप से कांस्टेबल अमन कुमार का आभार व्यक्त किया

इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि खाकी सिर्फ कानून की रखवाली नहीं करती, बल्कि ज़रूरत पड़ने पर ज़िंदगियाँ भी बचाती है। कांस्टेबल अमन कुमार का यह कार्य समाज के लिए प्रेरणा है और ऐसे पुलिसकर्मियों पर पूरे प्रदेश को गर्व है।

Post a Comment

0 Comments