स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
10 जून 2025
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने एक ज्ञापन जारी करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि पत्रकार नीरज निगम के खिलाफ दर्ज की गई झूठी एफ.आई.आर. के मामले में तत्काल कार्यवाही की जाए। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि बांदा जनपद में 2 जून 2025 को सीओ सिटी और चौकी प्रभारी सिविल लाइन द्वारा बिना किसी पूछताछ के नीरज निगम के साथ अभद्र व्यवहार किया गया, गाली-गलौज की गई और उन्हें रात भर कोतवाली में बैठाए रखा गया। इसके बाद, उनके खिलाफ आधी रात को झूठी एफ.आई.आर. दर्ज की गई।
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने इस घटना की घोर निंदा की और पुलिस द्वारा पत्रकारों के अधिकारों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। परिषद ने सरकार से इस मामले में सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह और चौकी प्रभारी शिवरतन गुप्ता के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की मांग की है।
मुख्य मांगें:
यह ज्ञापन उपजिलाधिकारी को भी सौंपा गया है।
जिला अध्यक्ष: रामवीर कनौजिया
जिला उपाध्यक्ष: नरेन्द्र प्राणा
जिला महासचिव: ईश्वरदीन उर्फ टिंकू कनौजिया
0 Comments