स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
जनपद शाहजहांपुर की खुटार पुलिस, SWAT/एसओजी टीम और सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्यवाही में तीन अलग-अलग चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी का माल, नगदी और मोटरसाइकिल बरामद की है। यह कार्रवाई दिनांक 10 जून 2025 को सुबह 3:35 बजे बाबा चौराहे के पास की गई।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त:
प्रमुख बरामदगी:
अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज मुकदमे:
तीनों अभियुक्तों ने पूछताछ में थाना खुटार और खुदागंज क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया है। उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं। झण्डू उर्फ राजेश और छोटेलाल्ला पर गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, डकैती, हत्या के प्रयास, चोरी जैसे दर्जनों मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। गुड्डू पर भी गंभीर आपराधिक इतिहास है।
पुलिस टीम:
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत यह कार्रवाई अपराध पर नकेल कसने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। जनता से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
0 Comments