Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पारिवारिक विवाद सुलझाने में पुलिस का सराहनीय प्रयास, एक दंपति को समझौते के बाद किया गया विदा


स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में पारिवारिक विवादों के समाधान के लिए विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 12 पत्रावलियों की सुनवाई की गई और एक दंपति को आपसी सहमति के बाद विदा किया गया।

थाना सिंधौली क्षेत्र से आए एक नवविवाहित दंपति, जिनकी शादी को लगभग एक वर्ष हुआ था, पिछले कुछ समय से आपसी विवाद से परेशान थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया, जहां आपसी संवाद व समझाइश के बाद पति-पत्नी एक साथ रहने को राज़ी हो गए

परामर्श केंद्र की टीम ने दोनों पक्षों को परस्पर समझदारी व धैर्य से जीवन बिताने की सलाह दी। दंपति ने आपसी सहमति से सुलह कर ली और उन्हें परामर्श केंद्र से विदा किया गया।

इस मौके पर परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी म0उ0नि0 श्रीमती मधु यादव, महिला आरक्षी मोनिका रानी, मोनिका कुमारी, करुणा और पिंकी सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे, जिन्होंने पूरे प्रकरण को शांतिपूर्ण व सौहार्द्रपूर्ण तरीके से निपटाया।

शाहजहांपुर पुलिस का यह प्रयास न केवल समाज में सौहार्द स्थापित कर रहा है, बल्कि टूटते रिश्तों को फिर से जोड़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Post a Comment

0 Comments