Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर में उल्लासपूर्वक मनाया गया विश्व युवा कौशल दिवस, नियुक्ति व सम्मान समारोह रहा आकर्षण का केंद्र

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

जनपद शाहजहाँपुर में 15 जुलाई 2025 को विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन पूर्ण उत्साह एवं उल्लास के साथ किया गया। अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह (निकट अंटा चौराहा) में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना तथा राजकीय आईटीआई की संयुक्त सहभागिता रही।


विधायकों द्वारा किया गया शुभारंभ और प्रेरणादायक संबोधन

कार्यक्रम का शुभारंभ पुवायां विधायक चेतराम, जलालाबाद विधायक हरि प्रकाश वर्मा, जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, तथा मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात सरस्वती वंदना एवं राजकीय आईटीआई व कौशल मिशन की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को गति दी गई।


रोजगार मेले में 21 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र, 11 स्किल यूथ आइकन सम्मानित

कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित बृहद रोजगार मेले में चयनित 21 नव-नियुक्त लाभार्थियों को मा. विधायकों द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपे गए। साथ ही 11 स्किल यूथ आइकन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त जनपद के 5 प्रमुख औद्योगिक प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए तथा आईटीआई से उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को टैबलेट का वितरण भी किया गया।


कौशल विकास योजनाओं पर मिला मार्गदर्शन

विधायकों ने अपने संबोधन में युवाओं को तकनीकी व व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने की अपील की।

जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी और ChatGPT जैसे तकनीकी टूल्स के प्रयोग पर बल दिया।

जिला समन्वयक, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई द्वारा योजनाओं के लाभ और प्रशिक्षण के रोजगारपरक महत्व को विस्तार से समझाया गया।


विशिष्ट उपस्थिति और संचालन

कार्यक्रम में एमआईएस मैनेजर शोभना दीक्षित, संजीव कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जितेन्द्र सिंह, फोरमैन राजीव कुमार सिंह, रामसरन, कृष्ण कुमार, कुमार सत्यम, नरेन्द्र पाल सिंह, कृष्ण मुरारी सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संयुक्त संचालन राजीव कुमार सिंह व संजय कुमार सिंह ने किया और यह आयोजन जनपद में युवा कौशल विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम साबित हुआ।

Post a Comment

0 Comments