Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर में स्कूली वाहनों के खिलाफ चला विशेष चेकिंग अभियान, 45 वाहनों के विरुद्ध हुई कार्यवाही

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहाँपुर, 15 जुलाई 2025 — उच्चाधिकारियों के निर्देशों के अनुपालन में उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय शाहजहाँपुर द्वारा 1 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक जनपद में स्कूली वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य बिना मानक व अनधिकृत वाहनों से स्कूली बच्चों के परिवहन को रोकना रहा।

आज दिनांक 15 जुलाई 2025 को अभियान के अंतिम दिन परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा जनपद के विभिन्न मार्गों पर गहन जांच की गई। इस दौरान अनाधिकृत रूप से स्कूली बच्चों का परिवहन करते पाए गए 3 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।

इस पूरे अभियान के दौरान अब तक कुल 45 वाहनों के विरुद्ध चालान बन्द की कार्रवाई की जा चुकी है।


वाहन स्वामियों व विद्यालय प्रबंधनों को निर्देश

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा जनपद के सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि—

“विद्यालय में संचालित सभी वाहनों के फिटनेस, परमिट, बीमा व प्रदूषण प्रमाण पत्र पूर्ण रूप से वैध हों। बिना मानक के या अनधिकृत वाहनों से स्कूली बच्चों का परिवहन किसी भी दशा में न किया जाए।”


यह अभियान बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनहित में चलाया गया। परिवहन विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रतिलिपि:
यह प्रेस विज्ञप्ति जनहित में जिला सूचना अधिकारी शाहजहाँपुर को प्रेषित की गई है, ताकि इसे जनपद के सभी समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित कराया जा सके।

— सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, शाहजहाँपुर

Post a Comment

0 Comments