स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के अभियान के अंतर्गत थाना पुवायां पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने एक शातिर चोर को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज है।
22 जुलाई की रात थाना पुवायां पुलिस टीम गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग में थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रहदेवा मोड़ के पास एक युवक को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बालकराम उर्फ धाकड़ पुत्र मानसिंह निवासी ग्राम बसखेड़ा खुर्द, थाना पुवायां के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने खुलासा किया कि वह एक माह पूर्व बसखेड़ा खुर्द से मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने ले जा रहा था, लेकिन रास्ते में थाना कांट क्षेत्र में उसका एक्सीडेंट हो गया। घायल अवस्था में उसे राहगीरों ने अस्पताल पहुंचा दिया। चूंकि मोटरसाइकिल चोरी की थी, इसलिए होश में आने के बाद वह उसे लेने नहीं गया।
पुलिस जांच में पता चला कि अभियुक्त द्वारा बताई गई वही मोटरसाइकिल पहले ही बरामद की जा चुकी है और इस संबंध में थाना पुवायां में मु.अ.सं. 509/2025 धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीकृत है। वहीं, अवैध असलाह के मामले में मु.अ.सं. 553/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में भी अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूर्ण कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता और प्रभावी गश्त का प्रमाण है, जिससे क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हो रहे हैं।
0 Comments