Hot Posts

6/recent/ticker-posts

माय भारत पोर्टल के माध्यम से डाकघर घंटाघर शाखा में आयोजित हुआ अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम – युवाओं को डाक विभाग की कार्यप्रणाली सीखने का मिला सुनहरा अवसर

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के माय भारत पोर्टल के माध्यम से युवाओं को व्यावहारिक अनुभव देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत शाहजहांपुर जनपद के घंटाघर स्थित डाकघर शाखा में एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में जनपद की दो युवतियों – ऐनुल हुदा अंसारी और इलमा खान ने आवेदन कर भागीदारी की और पूरे 20 दिनों तक डाकघर में विभिन्न सेवाओं से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय रूप से सहभागिता की। कार्यक्रम के समापन पर दोनों प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए इसे अनमोल और जीवन बदलने वाला बताया।

जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली से परिचित कराना और उन्हें जनसेवा से जोड़ना है। ऐनुल और इलमा ने बताया कि उन्हें डाकघर की सभी प्रमुख सेवाएं – जैसे डाक वितरण, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, मनी ऑर्डर, पार्सल सेवा, आधार लिंकिंग और डाक बैंकिंग से जुड़ी प्रक्रियाओं को करीब से देखने और समझने का मौका मिला।

उन्होंने कहा कि इस अनुभव ने उन्हें न केवल व्यावहारिक ज्ञान दिया, बल्कि आत्मविश्वास, समय प्रबंधन, टीमवर्क और जनसेवा की भावना भी विकसित की। इस संपूर्ण प्रशिक्षण में डाकघर की ओर से ईशु शर्मा ने उन्हें निरंतर मार्गदर्शन प्रदान किया और हर प्रक्रिया को समझाने में विशेष भूमिका निभाई।

दोनों युवाओं ने सरकार के "मेरा युवा भारत पोर्टल" का आभार जताते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक सार्थक

Post a Comment

0 Comments