स्टेट ब्यूरो हेड – योगेन्द्र सिंह यादव
शाहजहाँपुर। दिनांक 23 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन में जनपद पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में पारिवारिक विवादों की सुनवाई की गई। इस अवसर पर केंद्र में कुल 10 पत्रावलियों पर सुनवाई हुई, जिनमें से 2 दंपतियों को आपसी सहमति से सुलह कराकर विदा किया गया।
🔸 थाना सिंधौली का मामला:
पहले मामले में थाना सिंधौली क्षेत्र के एक नवविवाहित दंपति (शादी को 8 माह) के बीच पति द्वारा शराब के नशे में मारपीट को लेकर विवाद चल रहा था। पत्नी पिछले 4 माह से मायके में रह रही थी। दोनों को परामर्श केंद्र बुलाकर आमने-सामने वार्ता कराई गई। केंद्र में मौजूद अधिकारियों द्वारा समझाने-बुझाने के बाद दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से साथ रहने का निर्णय लिया और खुशी-खुशी विदा किए गए।
🔸 थाना तिलहर का मामला:
दूसरा मामला थाना तिलहर क्षेत्र का था, जहाँ एक वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। पति की शराबखोरी, गाली-गलौच और जुए की लत के कारण दंपति के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था। पत्नी पिछले एक माह से अपने मायके में रह रही थी। परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के दौरान दोनों पक्षों को सहनशीलता और पारिवारिक जिम्मेदारियों का एहसास कराया गया। नतीजतन, दोनों ने सुलह कर ली और साथ रहने को राजी हो गए।
👥 मौजूद रहे परामर्श केंद्र के अधिकारी
कार्यक्रम के दौरान परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी महिला उप निरीक्षक मधु यादव, महिला आरक्षी मोनिका रानी, पिंकी तथा करुणा सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
सभी अधिकारियों ने परामर्श प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और प्रभावी रूप से संचालित किया।
🗣️ "संवाद ही समाधान है। परिवार परामर्श केंद्र का उद्देश्य है कि छोटी-छोटी बातों में बिखरते परिवारों को पुनः एक सूत्र में बाँधा जा सके।"
— मधु यादव, महिला उप निरीक्षक एवं प्रभारी, परिवार परामर्श केंद्र शाहजहाँपुर।
0 Comments