Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सीतापुर: विकास कार्यों में बंदरबांट का आरोप, मुख्य विकास अधिकारी नहीं ले रहे संज्ञान

सीतापुर। ब्लॉक मिश्रिख।

ग्राम पंचायत आठ, ब्लॉक मिश्रिख में वर्ष 2021 से 2025 तक ग्राम प्रधान रहे महफूज अंसारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मोहम्मद आदिल खान चौधरी, निवासी टोला पुराना सीतापुर, ने दिनांक 30 मई 2025 को मुख्य विकास अधिकारी, सीतापुर को एक शिकायती पत्र देकर पूरे मामले की जांच की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

शिकायतकर्ता आदिल खान का आरोप है कि ग्राम प्रधान महफूज अंसारी, ब्लॉक मिश्रिख के वीडियो और पंचायत सचिव ने आपसी मिलीभगत से विकास कार्यों में बंदरबांट की है। गांव में विकास के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए, लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि कागजों पर विकास दर्शा कर धन की बंदरबांट कर ली गई, जबकि गांव की सड़कों, नालियों, साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाओं की हालत बद से बदतर है।

शिकायत के अनुसार, वास्तविक विकास की बजाय फर्जी आंकड़ों और कागजों पर योजनाएं पूरी दिखा दी गईं, जिससे शासन की योजनाओं को मज़ाक बना दिया गया है। आदिल खान ने स्पष्ट तौर पर आरोप लगाया कि "प्रधान, सचिव और वीडियो ने मिलकर मलाई खा ली और जनता के हाथ में कटोरा थमा दिया है।"

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि 30 मई 2025 को शिकायत पत्र देने के बाद भी मुख्य विकास अधिकारी की ओर से कोई जवाब या कार्यवाही नहीं हुई। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि यह मामला सीधे-सीधे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार मुक्त भारत की मुहिम को चुनौती देता है।

अब देखना यह होगा कि शासन-प्रशासन इस मामले पर कब तक चुप बैठा रहता है, और क्या ग्राम प्रधान व ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई होगी या नहीं



Post a Comment

0 Comments