स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। थाना खुदागंज पुलिस को एक और महत्वपूर्ण सफलता मिली है। चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत दुकान में चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चोरी गया माल, नकदी और गणेश जी की मूर्ति भी बरामद की गई।
यह कार्रवाई 11 जुलाई 2025 को सुबह 10:21 बजे गौशाला नदी पुल से 100 कदम आगे निगोही रोड पर की गई, जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अभियुक्त को दबोच लिया।
❖ घटना का विवरण:
25 जून 2025 को वादी विकास अग्रवाल पुत्र अनिल अग्रवाल, निवासी मोहल्ला हनुमान गली, कस्बा व थाना खुदागंज, ने अपनी दुकान में हुई चोरी की रिपोर्ट थाना खुदागंज में दर्ज कराई थी। इस पर एफआईआर संख्या 165/2025 धारा 305 BNS के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। तभी से पुलिस को अभियुक्त और चोरी गए माल की तलाश थी।
❖ गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
- नाम: राकेश
- पिता का नाम: राजेश्वर
- निवासी: ग्राम कंधरापुर, थाना खुदागंज, जनपद शाहजहांपुर
❖ बरामद माल:
- ₹2000 नकद
- ₹800 के सिक्के (₹1, ₹2 व ₹5 के मिश्रित रूप में)
- एक सफेद धातु की गणेश जी की मूर्ति
पूछताछ में अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने दुकान से चोरी की थी और यह बरामद सामग्री उसी चोरी का हिस्सा है।
❖ पुलिस टीम का विवरण:
- उप निरीक्षक विक्रांत, थाना खुदागंज
- कांस्टेबल सावन मलिक (2041)
- कांस्टेबल अभिषेक (2813)
- कांस्टेबल प्रवीण कुमार (2542)
थाना खुदागंज पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से क्षेत्र में लोगों का विश्वास और भी मजबूत हुआ है। वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम के कार्य की प्रशंसा करते हुए इसी प्रकार सजग रहने के निर्देश दिए हैं। जनपद पुलिस अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रखेगी।
0 Comments